Dnewsnetwork
बददी क्षेत्र में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति भवन की मंजिल से नीचे गिर गया। उपचार के दौरान इसकी मौत हो गई।वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी बददी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बददी क्षेत्र में एक बिल्डिंग में दीपक व विजय के बीच मारपीेट हुई।घटना के दौरान विजय दूसरी मंज़िल से नीचे गिर गया। उपचार के लिए उसे बद्दी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे पीजीआई रेफर किया गया था।
पीजीआई में उपचार के दौरान विजय ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद एफएसल टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच चल रही है।














