महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कही जय राम सरकार के लिए यह बात

Himachal News Mandi Others

DNN धर्मपुर-सरकाघाट (मंडी)

22 मार्च । जलशक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जय राम सरकार ने सामाजिक सुरक्षा में अभूतपूर्व विस्तार किया है। वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा कम करके 60 वर्ष कर दी गई है। ये लोगों के जीवन में सामाजिक सुरक्षा के नजरिये से बहुत बड़ा और जन कल्याणकारी कदम है। साथ ही सरकार ने पेंशन राशि में भी इजाफा किया है जिससे प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ पहुंचेगा।
महेंद्र सिह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के डोडर, बदार, पनिहौर, कलोट, डली, दारपा, भूआणी व धाड़  में जन शिकायत निवारण कार्यक्रमों में ये बातें कहीं।  इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। इसके अलावा जलशक्ति मंत्री ने धाड़ में 3.50 लाख रुपये से बने महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया।
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि जो लोग पहले 850 रुपये प्रतिमाह की पेंशन पा रहे थे,  उन्हें अब एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।  ऐसे सभी वर्ग जो वर्तमान मे एक हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन पा रहे हैं, उनको अब साढ़े 1 हजार 150 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। वहीं वे वर्ग जो वर्तमान में 1500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन पा रहे हैं उनको अब 1700 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
घोषणाएं
महेंद्र सिंह ठाकुर ने महिला मंडलों एवं युवक मंडलों की मांगों के अनुरूप महिला मंडल डोडर को तीस हजार, महिला मंडल लोयर डोडर को तीस हजार, महिला मंडल जबराली भैरव को पचास हजार, महिला मंडल दारपा को चालीस हजार, युवक मंडल डोडर को दो लाख, महिला मंडल कलोट को दो लाख, कलोट मेें संपर्क सड़क निमार्ण के लिए दो लाख और युवक मंडल कलोट को दो लाख रुपये देेेने की घोणा की। उन्होंने डली गांव में चार सोलर लाईटस लगाने की घोषणा भी की।
सरकाघाट कॉलेज के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में की शिरकत
इससे पहले जलशक्ति मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । समारोह में विधायक कर्नल इन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। मंत्री ने सरकाघाट कॉलेज मेें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत  करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकाघाट के बरच्छवाड़ में 35 करोड़ रुपये की लागत से प्री कोचिंग सैन्य अकादमी बन रही है। इससे सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को बड़ा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि  सरकाघाट में सीर खड्ड के तटीकरण पर 160 करोड़ रुपये खर्चे जाएंगे।ये काम जल्द ही आरंभ होगा। इससे क्षेत्र के किसान बागवान बड़े पैमाने पर लाभान्वित होंगे और कृषि भूमि का बचाव होगा।
विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कहा कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य नेटवर्क के सुधार में बहुत काम किया गया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के मार्गदर्शन में क्षेत्र के हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली के लिए काम किया जा रहा है।
विभिन्न कार्यक्रमों में पंचायत प्रधान रखोह सुनीता देवी, प्रधान  दारपा कमलेश नेगी, प्रधान निशा शर्मा, सरकाघाट कॉलेज प्राचार्य रिखी राम कौंडल सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व  विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *