DNN सोलन
सोलन के क्लीन में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हुई थी और इसी दौरान पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश करके 5 दोनों का पुलिस रिमांड हासिल किया है। एसपी गौरव सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अस्पताल सोलन में एक महिला को मृत अवस्था में लेकर आए है। जिसपर प्रभारी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची जहां पर एक महिला रशमी निवासी क्लीन को मृत अवस्था में इसके परिजन क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाए थे। शव का निरीक्षण करने के बाद कार्रवाई शुरू की गई। मृतिका के मायके के लोग बिजनौर उत्तर प्रदेश में रहते है इनसे पुलिस ने संपर्क किया और उनके आने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। रविवार सुबह मृतिका के परिजनों के आने के पश्चात शव का निरीक्षण किया गया तथा पाया कि मृतिका के गले में खरोंच के निशान हैं तथा चिकित्साधिकारी ने शव को पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला के लिए भेजा है। अस्पताल में मृतिका के भाई ने अपना ब्यान दर्ज करवाया जिसमें मौके पर शक जताया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले में संदेह के आधार पर मृतिका के पति अश्वनी को पूछताछ के लिए डिटेन करके पूछताछ की गई और इस दौरान आरोपी ने यह बात कबूल की कि उसकी पत्नी व उसके बीच किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था और इसी दौरान उसकी हत्या कर दी।














