DNN कुल्लू
27 फरवरी हिमाचल प्रदेश मेंमकान में आग लगने की एक ओर घटना घटी है। मामला प्रदेश के कुल्लू जिला में सामने आया है। कुल्लू केमणिकर्ण घाटी के छलाल गांव में एक दोमंजिला मकान में आग लगने से ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगोंने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग फैल चुकी थी। बताया जा रहा है कि मकान में अचानक आग लग गई और लोगों ने जैसे ही आग की लपटें निकलती देखीं तो क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीण आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन घर काष्ठकुणी शैली का होने के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
घटना की जानकारी दमकल विभाग को भी दी गई लेकिन छलाल गांव में सड़क सुविधा न होने से वाहन घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाया। दमकल विभाग के कर्मचारी पैदल ही मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने में जुटे। यह मकान कुंदन और राजकृष्ण का संयुक्त था। अग्निशमन अधिकारी ठाकुर दास ने कहा कि आग लगने से 3 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। आग लगने से घर की ऊपरी मंजिल जल गई है जबकि निचली मंजिल को जलने से बचा लिया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।