DNN मंडी
29 फरवरी। भारतीय रिजर्व बैंक शिमला के सौजन्य से आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल में वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों में भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी भारत राज आनंद ने उपस्थित छात्रों को बैंकिंग प्रणाली के बारे में जागरूक किया।
पंजाब नेशनल बैंक के वित्तीय साक्षरता समन्वयक हरी सिंह कौंडल ने विद्यार्थियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक करवाया।
कार्यक्रम में संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्यों सहित अन्य अध्यापकगण भी मौजूद थे।