DNN मंडी
जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान मार्च, 2018 तक मंडी जिला में बैंकों द्वारा लगभग 2187 करोड़ रूपये के ऋण वितरित किए गए, जिसमें से लघु उद्योग क्षेत्र में लगभग 941 करोड़, कृषि क्षेत्र में लगभग 591 करोड़ तथा अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में लगभग 654 करोड़ रूपये के ऋण वितरित किए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि बैंकों को सीडी रेशो बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत बैंकों को 441 प्रार्थना पत्र भेजे गए, जिसमें से 105 स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में स्टैंडअप इंडिया योजना को भी क्रियान्वित किया जा रहा है जिस के तहत 35 लाभार्थी लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान 786 महिला स्वयं सहायता समूह के गठन का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 725 समूहों का गठन कर लिया गया है, जिसमें से 650 समूहों को बैंको से जोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी के तहत 15 लाभार्थी लाभान्वित किए गए।
उन्होंने बताया कि बैंको द्वारा स्थापित वित्तीय साक्षरता केंद्रों के माध्यम से भी लोगों को शिविर लगाकर लोगों में वित्तीय जागरूकता लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गत वित्त वर्ष के दौरान 31 मार्च तक 107 शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें 1,662 लोगों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्थापित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, स्योगी में गत वित्त वर्ष के दौरान 569 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, ताकि वे स्वरोजगार अपनाकर अपनी आय अर्जित कर सकें । उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा पापड़ बनाने, सिलाई-कढाई, मशरूम उत्पादन, खिलौने बनाने, डेयरी, वर्मी कम्पोसट निर्माण तथा मोमबती बनाने इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत लोगों को अपना कार्य आरंभ करने के लिए बैंकों के माध्यम से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई गयी। उन्होंने सभी बैंकों तथा विभागों के अधिकारियों से आहवान किया कि आपसी सामंजस्य के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करें। बैठक मं अग्रणी जिला प्रबंधक एस.के. सिन्हा, एलडीओ भारतीय रिजर्व बैंक अनवेश्वर सिंह, डीडीएम, नाबार्ड, एमपी शर्मा, परियोजना अधिकारी, सर्कल हैड, पंजाब नेशनल बैंक बिंदर कुमार, निदेशक, आर.सेठी रमेश सिंह, परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण प्रदीप कुमार सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी व प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।