अनशन पर बैठे युवाओं से मिलने पहुंचे शांडिल
DNN सोलन
क्षेत्रीय अस्पताल की अव्यवस्था व स्टाफ की कमी को लेकर शुरू हुआ आंदोलन तेज होता जा रहा है। युकां के समर्थन के बाद नौजवान सभा भी इस आंदोलन में कूद गई है। जिसके कारण आगामी समय में सोलन अस्पताल का मुद्दा प्रदेश की भाजपा सरकार पर भारी पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर वीरवार को सोलन अस्पताल की हालत को लेकर अनशन पर बैठे युवाओं से मिलने के लिए धनीराम शांडिल क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने युवाओं से अस्पताल में डाक्टरों, नर्सांे सहित अन्य स्टाफ की कमी के मामले में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने युवाओं को जानकारी दी कि वे स्वयं स्वास्थ्य मंत्री से इस संबंध में मिलकर आए है। शांडिल के अस्पताल पहुंचने के बाद युवाओं का मेडिकल 3 दिन बाद करवाया गया। इसी बीच इस आंदोलन का भारत की जनवादी नौजवान सभा भी कूद गई है। सभा के संयोजक अजय भट्टी भी अपने साथियों के साथ धरने पर बैठे और अनशन का समर्थन करने का एलान किया।
नौजवान सभा ने इस मुद्दे पर पूरी तरह से सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि तीन दिन से जो ये युवा भूख हड़ताल पर है लेकिन इसके बावजूद भी सरकार का एक भी नुमाइंदा या इन लोगों से मिलने तक नहीं आया तो ये बड़े शर्म की बात है।