बैठक में हुई अर्की उपमण्डल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा

Arki Politics

Dnewsnetwork

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि जन-जन तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना आवश्यक है ताकि लक्षित वर्ग इनसे समय पर लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। संजय अवस्थी आज अर्की में उपमण्डल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
विधायक ने बाल दिवस के अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने प्रदेशवासियों एवं सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने एक विकसित भारत की नींव रखी और युवा शक्ति के समग्र विकास एवं सशक्तिकरण के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों की शुरुआत की।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि अधिकारी सरकार और आमजन के मध्य सेतु की भूमिका निभाते हैं और अपने कर्मठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बल पर ही सरकार लोगों के जीवन को सरल बनाती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दोे वर्ष प्रदेश के विकास की राह को और मज़बूत बनाएंगे। इसके लिए योजनाओं का बेहतर कार्यान्वयन और लाभ जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है।
विधायक ने कहा कि अधिकारियों को समय-समय पर फील्ड में जाकर योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इस प्रकार जहां समयबद्धता सुनिश्चित होगी वहीं लोगों से प्राप्त फीडबैक के माध्यम से योजनाओं को ओर बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी।
संजय अवस्थी ने विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रीय प्राथमिकताओं को समझते हुए सड़कों के निर्माण, बिजली विभाग की परियोजनाओं, पेयजल योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा संस्थानों के उन्नयन पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया।
उन्होंने विभिन्न विभागों से विकास परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने को कहा ताकि धनराशि समय पर उपलब्ध हो और बाधाओं को शीघ्रता से दूर किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को कार्यान्वित की जा रही योजनाओं को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश भी दिए।
संजय अवस्थी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा सरकार की प्राथमिकता है और अधिकारियों तथा कर्मचारियों की संवेदनशीलता इस दिशा में निर्णायक है।
उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन, उद्योग इत्यादि के माध्यम से रोज़गार एवं स्वरोज़गार की व्यापक सम्भावनाएं हैं और प्रदेश सरकार इस दिशा में सुनियोजित कार्य कर रही है।
विधायक ने इसके उपरांत जन समस्याएं सुनी और इनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

News Archives

Latest News