बद्दी खूनी संघर्ष में नया मोड़, लगा छेड़छाड़ का आरोप

Baddi + Doon Crime

DNN बीबीएन

औद्योगिक नगर बददी में बुधवार रात्रि दावत चौक के नजदीक हुए युवाओं पर जानलेवा हमने के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस हमले में पूर्व कांग्रेस विधायक के भजीते समेत चार लोग बुरी तरह घायल हुए थे। पहले यह मामला राजनीतिक रंगत लेता नजर आ रहा था, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चारों युवाओं से जो मारपीट हुई है उसमें मुख्य आरोपी किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबधित नहीं है। पुलिस पहले ही इस केस में हत्या का प्रयास दर्ज करने का मामला दर्ज कर चुकी है।

वहीं देर शाम दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा और उसने एएसपी व डीएसपी के समक्ष बयान दर्ज करवाए कि पहले घायल हुए कुछ युवकों ने दो लड़कियों से छेड़छाड़ की थी और उसके भाई को भी बुरी तरह पीटा था। जनशक्ति मजदूर सभा के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार राजू के नेतृत्व में कार्यकारी एसपी एनके शर्मा व डीएसपी खजाना राम को सौंपी शिकायत में दो लड़कियों व उनके भाई ने कई संगीन आरोप लगाए हैं। पंजाब निवासी अंजना ने शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे अपने धर्म भाई अंजम मारिया व सहेली पूनम के साथ विशाल मैगा मार्ट के साथ एक दुकान से कुछ खरीददारी करने गए थे। जब हम वहां से निकलने लगे तो वहां तीन चार लड़के खड़े थे जिन्होंने शराब पी रखी थी।

अंजना ने बताया कि उन्होंने हमें देखकर गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया और एक लड़के ने मेरी पीछे से चुनरी खींची। इतना होने पर मेरे भाई अंजम ने उसे रोका तो उसके तीन चार साथियों ने उस पर हमला कर दिया तथा आधे घंटे तक उससे बुरी तरह मारपीट की। हम लोग मदद के लिए चिल्लाते रहे परंतु यह लोग नहीं रुके नहीं और मुझे व मेरी सहेली को गालियां देते रहे। इतने में मेरे पति विक्रम वहां आ गए और बड़ी मुश्किल से हमें इनके चंगुल से छुड़ाया। पीडि़त ने स्वयं इस केस में एसपी के समक्ष उपस्थित होकर कहा कि उपरोक्त युवओं ने शराब पीकर मुझे बेइज्जत करने का प्रयास किया व मेरे भाई को पीटा जिसके विरुद्व कानूनी कार्यवाही की जाए। वहीं डीएसपी ने कहा कि की शिकायत आई है जिसकी गहनता से जांच की जाएगी। वहीं मारपीट के शिकार हुए युवा का मैडीकल करवा दिया गया है।

News Archives

Latest News