प्राचीन बिजट देवता मंदिर में चोरी, चांदी का सामान उड़ाया, जंगल से दबोचा गया आरोपी

Himachal News Others Sirmaur

DNN राजगढ़

1 दिसम्बर। राजगढ़ के ब्राइला गांव में रात्रि के समय नेपाली मूल के निवासी द्वारा मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पहले मंदिर का दरवाजा गेती से तोड़ा गया। फिर उसके बाद मंदिर से चांदी का सिंहासन चांदी के छत्र और चांदी की छड़ी लेकर और बिजट महाराज का मोहरा चुराने का प्रयास किया, परंतु मोहरा नहीं चुरा पाया। बाकी सामान लेकर वहां से फरार हो गया।

जब मंदिर में जली लाइट यहां के स्थाई निवासी ने देखी तो वह मंदिर की तरफ गया, जहां पर मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ था। फिर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया गया और फोन के माध्यम से अन्य गांव के लोगों को भी सूचित किया गया। इसके बाद लोगों और पुलिस की सहायता से उसे 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जंगल में पकड़ा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि राजगढ़ पुलिस थाना ने की है।

News Archives

Latest News