DNN कुनिहार
कुनिहार में मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है। एएसपी अशोक वर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुनिहार-कुफ्टू सड़क मार्ग पर कूड़ादान के पास नाला में 15 नवंबर को एक महिला का शव मिला था। मृतिका के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए थे। घटनास्थल का निरीक्षण न्यायालिक विशेषज्ञ टीम से भी करवाया गया था तथा मृतिका के शव का पोस्टमोर्टम चिकित्सकों से करवाया गया ।
दो दिनों बाद महिला की पहचान मृतिका के देवर सन्तराम व अन्य रिश्तेदारों ने आईजीएमसी शिमला में की थी । अब पुलिस को इस मामले में मृतिका की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें चिकित्सक ने अपनी राय में मृतिका की मृत्यु उसके शरीर पर लगी चोटों के कारण होना बताया है। जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा मृतिका के देवर के ब्यान के आधार पर पुलिस थाना कुनिहार में हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।