पेट्रोल भरवाया और थमा दिए जाली नोट 5 Arrest

Crime Kasauli Solan

DNN सोलन

सोलन जिला के परवाणू में दूसरे राज्य से घूमने आए पर्यटकों द्वारा एक पैट्रोल पंप पर 500-500 रुपए के नकली नोट जानबुझ कर देकर गाड़ी में पेट्रोल भरवाने का मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसपी अशोक वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुखेदव शर्मा वर्तमान मैनेजर चन्देल फिलिंग स्टेशन कोटी नेपुलिस में शिकायत दी कि इसकी रात्री केसमय पैट्रोल पम्प पर डियुटी थी। इसके साथ सुदामा तथा श्याम लाल सेल्समैन की डियूटी भी थी। रात के समय पेट्रोल पम्प पर एक कार आई जिसमें पांच लोग बैठे थे जिन्होने पैट्रोल पम्प पर लगी मशीन के पास कार रोकी तथा सुदामा सैल्समैन से 1130 रुपए का पैट्रोल डलवाया। इसके बाद जैसे ही सैल्समैन सुदामा ने नोटों को चैक किया तो 500 केदो नोट जाली नोट पाए गए । सुदामा ने उपरोक्त गाड़ी चालक को रोकने के लिए आवाज लगाई परन्तु चालक गाड़ी को पैट्रोल पम्प से नीचे परवाणू की तरफ गाड़ी भगाकर ले गए । जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने इस गाड़ी कोबाईपास परवाणू में रोका लिया। इस दौरान जब पुलिस ने इसमें बैठे सभी व्यक्तियों से पूछताछ की तो इन्होंने अपनी पहचान गुरमित सिंह, मन्दीप सिंह, सुखविन्द्र सिंह, अमनप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह निवासी पंजाब बताई। पुलिस ने पाया कि इन लोगों ने जाली करन्सी के नोटों को अपने कब्जे में रखा तथा उन्हेंउपयोग में भी लाए। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News