पुलिस ने टिप्परों से वसूला डेढ़ लाख जुर्माना

Crime Nalagarh

डीएनएन नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी व नालागढ़ में खनन माफिया पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। नालागढ़ पुलिस ने मंगलवार को पांच टिप्पर ओवर लोडिंग के मामले में और एक टिप्पर अवैध खनन के मामले में पकड़े हैं। पुलिस ने बताया कि सभी ट्रक पंजाब के हैं और उन्हें मौके पर ही करीब डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना भी किया गया है। एसपी बद्दी गौरव सिंह ने बताया कि ओवर लोडिंग के मामले में पुलिस ने टिप्परों से एक लाख 39 हजार पांच सौ बीस रुपये जुर्माना वसूला है। यह सभी टिप्पर पंजाब राज्य के हैं। सभी टिप्परों में क्षमता से अधिक सामग्री भरी हुई थी। वहीं, दूसरी ओर नालागढ़ पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त एक ट्रक को पकड़ा है। पुलिस ने जब ट्रक संचालक से अवैध खनन का एम फार्म मांगा तो वह दिखाने में असमर्थ रहा। इस पर पुलिस ने मौके पर ही 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।

News Archives

Latest News