DNN आनी (चमन शर्मा)
जल ही जीवन है । इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं कि जा सकती है। लेकिन इन दिनों आनी के से दो किलोमीटर दूसरे स्तिथ बराड़ में लोग पानी की बूंद-बून्द के लिए तरस रहे हैं । आलम यह है कि पिछले दस दिनों बराड़ में पानी की आपूर्ति नहीं है जिससे लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को इस संदर्भ में सूचित किया गया लेकिन विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंगती ।
स्थानीय निवासी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने स्वयं आईपीएच आनी में जाकर इस समस्या से अवगत भी करवाया पर फिर दस दिन बीत जाने के बाद भी समस्या ज्यूँ की त्युं बनी हुई है । उन्होंने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों समेत लोगों को मजबूरन खड्ड का पानी पीने के लिऐ मजबूर होना पड रहा है । वहीं मीरा देवी ने बताया कि खड्ड के गंदे पानी पीने से बीमारियों का फैलना लाज़मी है। आखिर ऐसी स्थिति में कहाँ जाए । स्थानीय लोगों ने बताया कि गलत चैनल में पाईपों को बिछाया गया हैं जिसमें कुछ घरों में पानी होता है जिससे अधिकतर घरों में पानी की समस्या आए दिन पेश आ रही है। स्थानीय निवासियों ने विभाग से जल्द पानी की आपूर्ति को बहाल करने की मांग की है।