चंडीगढ़
25 मार्च : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल एवं उसके समर्थकों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान पिछले एक सप्ताह में हिरासत में लिये गये 200 से अधिक लोगों में से 44 को शुक्रवार को पुलिस ने छोड़ दिया।
अवर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी-कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि जिन लोगों की न्यूनतम भूमिका थी या अमृतपाल सिंह से सिर्फ धार्मिक भावनाओं के कारण जुड़े थे, उन्हें पुलिस ने रिहा करने का फैसला किया है। इसके तहत आज 44 लोगों से भविष्य में अच्छे व्यवहार का वायदा लेकर छोड़ा गया।
पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने गुरुवार को कहा था कि गिरफ्तार 207 लोगों में से 30 के खिलाफ, जो आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे, कार्रवाई की जाएगी लेकिन अन्य 177 लोग, जिन्हें प्रतिबंधक उपाय के तहत हिरासत में लिया गया था, वेरिफिकेशन और चेतावनी देने के बाद छोड़ा जा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा था कि दीक्षा एवं नशा मुक्ति में संलिप्त लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा।