नाहन में दिखी हिमाचली संस्कृति की झलक, लोक कलाकारों ने वाद्य यंत्रों से मचाया धमाल

Himachal News Others Sirmaur

DNN नाहन(अब्दुल)

10मार्च। जिला मुख्यालय नाहन में आज हिमाचली संस्कृति की शानदार झलक देखने को मिली। जिला सिरमौर के लोक कलाकारों ने पहाड़ी वाद्य यंत्रों से लोगों को मंत्रमुग्ध नकर दिया। इन कलाकारों ने प्राचीन वाद्य यंत्रों से अपनी अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।दरअसल भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय लोक नृत्य एवं लोक वाद्ययंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला सिरमौर के एसपी ओमपति जमवाल ने किया। दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में आज पहले दिन वाद्य यंत्रों की प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हाटी सांस्कृतिक दल बाउनल के अलावा जिला के करीब 15 वाद्ययंत्र दलों ने प्राचीन वाद्य यंत्रों के साथ एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। दो दिवसीय प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एसपी सिरमौर ओमपति जमवाल ने इस आयोजन की जमकर सराहना की।मीडिया से बात करते हुए एसपी सिरमौर ओमपति जमवाल ने कहा कि कोरोना के चलते दो सालों के बाद यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमें बहुत ही उम्दा प्रस्तुतियां कलाकारों के माध्यम से दी गई। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि यह समय की मांग है कि हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखें, ताकि आने वाली पीढ़ी भी इससे रूबरू हो सके। एचपी सिरमौर ने जिला वासियों से यह भी आह्वान किया कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। लिहाजा लोगों सहित कार्यक्रमों में भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
ओमपति जमवाल, एसपी सिरमौरवहीं पहले दिन आयोजित हो रही वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में पहुंचे कलाकार करीब 2 सालों के बाद आयोजित हो रहे कार्यक्रम को लेकर खासे उत्साहित नजर आए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पहचान बना चुके हाटी सांस्कृतिक दल बाउनल के लोक कलाकारों का कहना था कि पिछले 2 सालों से यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच मिलता है। ऐसे में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि लुप्त हो रही हमारी संस्कृति को बचाया जा सके।
बाइट 2 : लोक कलाकार, हाटी सांस्कृतिक दल बाउनल कुल मिलाकर अमृत महोत्सव के तहत हो रहे इस आयोजन ने कलाकारों को एक मंच प्रदान किया है। इससे जहां स्थानीय कलाकारों का मनोबल बढ़ा है, तो वहीं दर्शकों का भी खूब मनोरंजन हो रहा है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *