नाहन कॉलेज में एबीवीपी-एसएफआई के बीच झड़प, कइयों को चोटें

Himachal News Others Sirmaur

DNN नाहन

12 अक्तूबर। डॉ यशवंत सिंह परमार डिग्री कॉलेज नाहन में मंगलवार को एसएफआई व एबीवीपी संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी झड़प हो गई। इस दौरान छात्रों के बीच जमकर लात घूंसे चले। इस घटना में कई छात्रों को चोटें आई हैं, जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
हालांकि दोनों छात्र संगठनों के बीच यह झड़प किस वजह से हुई इसका तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि छात्र संगठन एसएफआई का एक कार्यक्रम कॉलेज परिसर में आयोजित करने की कॉलेज प्रबंधन ने परमिशन दी थी। एसएफआई के कार्यकर्ता बैनर इत्यादि लगा रहे थे और इसी दौरान छात्रों के बीच यह मारपीट की घटना सामने आई। अलबत्ता कार्यक्रम की परमिशन को रद्द कर दिया गया है और पुलिस कॉलेज परिसर में पहुंचकर जांच कर रही है।
कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश भारद्वाज ने बताया कि कॉलेज परिसर में एसएफआई की कार्यकारिणी की बैठक को लेकर परमिशन दी गई थी। इसी दौरान एसएफआई द्वारा कुछ बेनर लगाए जा रहे थे, लेकिन इसी बीच एबीवीपी व एसएफआई से जुड़े छात्रों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें कुछ को चोटें आई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को बुला लिया गया है और संबंधित बैठक को भी केंसल कर दिया गया है। साथ ही जिन बच्चों को चोट लगी है, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
उधर एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने आरोप लगाया कि वार्षिक सम्मेलन से पहले एबीवीपी के कार्यकर्ता ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें उनके 2 कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई है और इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई जा रही है।
उधर दोनों छात्र संगठनों के बीच हुई इस मारपीट के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। उसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *