DNN नालागढ़
8 मार्च।नालागढ़ हैरिटेज सोसाईटी द्वारा क्षेत्रवासियों की तनाव मुक्त एवं स्वस्थ जीवन शैली के लिए पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बस स्टैंड नालागढ़ के सामने हैरिटेज पार्क में आयोजित किए इस योग शिविर के बारे में जानकारी देते हुए नालागढ़ हेरिटेज सोसाइटी के अध्यक्ष व एसडीएम महेन्द्र पाल गुर्जर ने बताया कि सोसाईटी की ओर से नालागढ़ व सीमावर्ती क्षेत्रों की जनता के लिए 9 मार्च से 13 मार्च तक एक पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग भारती हिमाचल प्रदेश के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस योग शिविर में लोगों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए अनेक प्रकार की शारीरिक तथा मानसिक योगिक क्रियाओं बारे अभ्यास करवाया जाएगा। महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन का आधार है तथा इसके नियमित उपयोग से अनेक प्रकार की व्याधियों से होने वाली तकलीफ के साथ-साथ दवाइयों के भारी-भरकम खर्च से भी बचा जा सकता है। शिविर का समय 9 मार्च से 13 मार्च तक सुबह 6 बजे से 7ः30 बजे तक होगा। उन्होंने नालागढ़ की तमाम जनता से परिवार सहित योग शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आहवान किया है