धर्मपुर में 11 जून को रहेगी बिजली बंद

Kasauli Others

DNN धर्मपुर

विद्युत उपमंडल धर्मपुर के तहत 11 जून को लाइनों के रखरखाव हेतु बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता ने दी। उन्होंने बताया कि 33 केवी विद्युत सबस्टेशन से सोलन-गांधी ग्राम व सोलन- कसौली व 33 केवी विद्युत सबस्टेशन कसौली से आ रही लाइनों की मरम्मत के लिए विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से शाम साढ़े पांच बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान कुमारहट्टी, डगशाई, गांधीग्राम, सुल्तानपुर, बोहली, खील का मोड़, पड़गयानी, भोजनगर, जोड़जी, काबाकलां, कालथ, शेरला, तड़ओल, अन्हेच, पट्टामोड़, धर्मपुर, रोड़ी, धार की बेड, सुक्की जोहड़ी, कंडा रोड, सनवारा, सुजी, डगरोहपुल, सनावर, भेडे का खेच, नेरी, कोटला, पराथा, नारायणी, मझयार, कठारी, कुमारडा व साथ लगते क्षेत्रों की बिजली बन्द रहेगी। सभी से सहयोग की अपील की जाती है।

News Archives

Latest News