DNN अर्की (नेगी)
सोलन जिला के दाड़लाघाट क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह शव झरने के पास मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात शव मिला है। शव पूरी तरह से गल चुका है और इसकी शिनाख्त नहीं हुई है। शव को देखने से साफ हो रहा है कि यह काफी पुराना है। एसपी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर फौरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है। अज्ञात व्यक्ति की मौत कैसे हुई यह जांच के बाद ही पता चलेगा। शुरूआती जांच में पुलिस ने पाया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। उन्होंने कहा कि हर पहलु से मामले की जांच चल रही है।