दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी

28 मार्च । हिमाचल डेंटल काॅलेज, सुन्दरनगर द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में दंत काॅलेज के चिकित्सकों ने सरकारी कर्मचारियों के दांतों की जांच की  और उन्हें टूथब्रश करने के सही तरीके अपनाने के बारे में जानकारी प्रदान की ।

शिविर में 91 कर्मचारियों के दांतों का निरीक्षण किया गया तथा 25 लोगों का वहां पर उपस्थित काॅलेज की वैन में इलाज किया गया। शिविर के दौरान लोगों को दांतों की देखभाल के लिए सुझाव दिए और रोजाना दो बार ब्रश करने के साथ-साथ अपनी जीभ साफ करने के बारे में भी बताया गया। इसी  दौरान सभी को मौखिक स्वास्थ्य के फायदे तथा तंबाकू का उपयोग बंद करने की सलाह दी गई ।


दंत चिकित्सक की टीम में डेंटल काॅलेज के निदेशक डा0 अनिल सिंघला, डा. विकास जिंदल तथा प्रधानाचार्य डाॅ0 बलजीत सिंह की देख रेख में डा0 साहिल ठक्कर, डा0 रोहन भाटिया, श्रेया ठाकुर, प्रिशिता विज, आरुशी सिंह, अनामिका मिश्रा, स्तुति चैहान, पल्लवि शर्मा, हरमेहर मल्होत्रा, देबोरिशी दास, द्रौपती व बलवन्त उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News