ठियोग में खराब गेंहू देने का मामला गरमाया, माकपा विधायक राकेश सिंघा ने खाद्य आपुर्ति विभाग को सौंप ज्ञापन

Himachal News Others Politics Shimla

DNN शिमला

प्रदेश में सरकारी राशन की दुकानों में बीपीएल परिवारों को दिए जा रहे गेंहू की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। राजधानी शिमला के साथ लगते ठियोग विधानसभा क्षेत्र में लोगों को खराब गेंहू दिए जाने का मामला सामने आया है जिस पर ठियोग हल्के से माकपा विधायक राकेश सिंघा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने विभाग से मामले की छानबीन कर गेंहू की गुणवत्ता में सुधार करने की मांग की है। माकपा विधायक राकेश सिंघा ने उचित मूल्य की दुकानों पर गरीबो को दिए जा रहे गेंहू की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।

इस मामले को लेकर राकेश सिंघा ने खाद्य आपूर्ति विभाग की प्रबन्ध निदेशक मानसी सहाय ठाकुर से मिलकर उन्हें शिकायत पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की। राकेश सिंघा ने कहा कि कोविड के इस दौर में प्रदेश के गरीबों को सड़ी हुईं गेंहू दी जा रही है । उन्होंने कहा की हम कोविड महामारी की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़े है ऐसे में यदि लोगों को सड़ा हुआ राशन दिया जाएगा तो वे अपना जीवन यापन कैसे करेंगे। सिंघा ने कहा कि भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए विभाग को मामले को छानबीन करनी चाहिए जिसके विभाग ने आश्वासन भी दिया है।

News Archives

Latest News