DNN शिमला
प्रदेश सरकार ने 5 HPAS कैडर के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिया है। ज्ञान सागर नेगी को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। नेगी के पास हिमुडा के कार्यकारी अधिकारी और हिमफैड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। अक्षय सूद को अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर के पद पर नियुक्ति दी गई है। बलवान चंद को संयुक्त सचिव राजस्व, सुनील वर्मा को संयुक्त सचिव शिक्षा और केवल शर्मा को महाप्रबंधक उद्योग विभाग सोलन नियुक्त किया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेशक एकता कपटा को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने जिला उपायुक्त कांगड़ा को राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।