जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित, कांगड़ा लोक कला मंच धर्मशाला ने पाया प्रथम स्थान

Entertainment Kangra
DNN धर्मशाला
भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगड़ा द्वारा राजकीय महाविद्यालय के त्रिगर्त सभागार में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मस्तराम भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और उनके द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। 
 प्रतियोगिता में जिला के भिन्न-भिन्न लोक सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में सुप्रसिद्ध लोक गायक करनैल राणा, सुनील राणा व राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सहायक प्रवक्ता संगीत सतीश ठाकुर ने अपनी भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक दलों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें कांगड़ा लोक कला मंच धर्मशाला प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर सरस्वती स्वर संगम धर्मशाला और भागसू कला मंच धर्मशाला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हिमाचल एंड पंजाब एसोसिएशन धर्मशाला को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
 इस दौरान मुख्यातिथि ने अपने संभाषण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम भाषा एवं सस्कृति विभाग आने वाले समय में भी करवाता रहे ताकि कलाकारों को मंच मिलता रहे। इसके साथ ही हमारी नई युवा पीढ़ी जो अपनी संस्कृति को भूलाते जा रही है उन्हें भी अपनी संस्कृति को जानने समझने का मौका मिलता रहे। युवा पीढ़ी भविष्य में भी अपनी संस्कृति को संरक्षण प्रदान करती रहेगी।
उन्होंने सभी  दलों से आह्वान किया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में वह बढ़-चढ़कर भाग लेते रहें। जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग इस तरह के कार्यक्रम हर जिले में आयोजित करता रहता है और विभाग का यह भी प्रयास रहता है कि आने वाले समय में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके कलाकारों को मंच प्रदान करने का कार्य भविष्य में भी करता रहेगा। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले दल को विभाग द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। 
  सुरेश राणा ने मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल, मंच संचालक बिट्टू सूर्यवंशी और सभी सांस्कृतिक दलों का धन्यवाद किया इसी दौरान भाषा विभाग की ओर से देवराज, आत्माराम, मुनीश और कर्म चंद भी उपस्थित रहें।

News Archives

Latest News