DNN सोलन ब्यूरो
25 अप्रैल। जिला सोलन में कोरोना वायरस के कारण दो ओर लोगों ने दम तोड़ा है। अब जिला में मौत का आंकड़ा 89 पहुंच गया है और एक्टिव केस 2,264 हो चुके हैं। एक्टिव केस में 66 का इलाज अस्पताल में चला हुआ है, जबकि अन्य होम आइसोलेशन में है। इन पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम नज़र बनाए हुए है। वहीं, रविवार को 279 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें सबसे अधिक मामले सोलन शहर, परवाणू व बीबीएन क्षेत्र के हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने की मामलों की पुष्टि
इसकी पुष्टि जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. गगनदीप ने की है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना के इलाज के दौरान एक पुरुष व एक महिला ने दम तोड़ा है। यह दोनों धर्मपुर के साथ लगते क्षेत्र के रहने वाले है। 65 वर्षीय व्यक्ति कंडा (धर्मपुर) का रहने वाला था, जबकि 59 वर्षीय महिला बठोल (धर्मपुर) की रहने वाली थी। बीते दिनों इनकी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और इनका इलाज चला हुआ था, लेकिन इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई है।
जिला में 602 सैम्पलों की जांच
उधर, जिला में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को लेकर रोजाना सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। रविवार को भी जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 602 सैंपल जिला में जांचे गए। इनमें रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 591 व आरटीपीसीआर के जरिए 11 सैंपलों की जांच की गई है। इनमें से 279 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमे सोलन शहर के 72, बद्दी के 48, नालागढ़ के 38, एमएमयू सुल्तानपुर के 06, अर्की के 22 वाकनाघाट/कंडाघाट के 06, धर्मपुर के 30, बरोटीवाला के 02, परवाणू के 50 व अन्य 05 मामले हैं।














