DNN कुल्लू
7 नवम्बर। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के अन्तर्गत जिला कुल्लू की चार ग्राम पंचायतों में दिनांक 05.11.2023 को संपन्न हुए उप निर्वाचन में निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों के नामों को सर्वसाधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित करते हुए बताया कि विकास खण्ड नगर के ग्राम पंचायत काईस वार्ड न0 04 (काईस) से नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य श्री राम नाथ सुपुत्र श्री लुहारू राम, विकासखण्ड कुल्लू के शिलीराजगिरी वार्ड न0 03. (बाली), प्रताप सिंह सुपुत्र श्री नीम दास ,विकास खंड निरमण्ड ग्राम पंचायत पोशना वार्ड न0 02 (पांगता) से श्रीमती शान्ता देवी पत्नी श्री जगदीश चन्द तथा विकास खंड भून्तर के ग्राम पंचायत हुरला के वार्ड न0 03. (राना) से श्री घनश्याम दास सुपुत्र श्री खूब राम निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।