जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Himachal News Others Shimla

DNN नई दिल्ली/ शिमला

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्यम से भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच बुधवार को उत्तर भारत के 15 राज्यों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया। गुजरात के लिए भी ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया क्योंकि आईएमडी ने इस सप्ताह देश पर दक्षिण-पश्चिम मानसून के हावी होने के बाद 3 जुलाई को राज्य में अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान लगाया है।

वही हिमाचल प्रदेश में लगभग एक हफ्ते तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 8 जुुलाई तक भारी वर्षा व वज्रपात का यैलो अलर्ट जारी किया है। वहीं विभाग ने हिमाचल आने वाले पर्यटकों को भूस्खलन संभावित इलाकों और नदी-नालों के समीप न जाने की हिदायत दी है। प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने से मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

3 जुलाई को पूर्वोत्तर राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था, मौसम एजेंसी ने उत्तर-पश्चिमी भारत के कई इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी। उम्मीद है कि बुधवार को दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश होगी, क्योंकि मंगलवार को छिटपुट बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी कई इलाकों में जलभराव की समस्या से जूझ रही है। मौसम कार्यालय ने आज सुबह गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ मध्यम से भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम व मेघालय में 4 जून तक के लिए, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर,  मिजोरम और त्रिपुरा में 05 जुलाई तक के लिए, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 06 जुलाई तक के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 3 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट है।

News Archives

Latest News