जल्द पूरा होगा गिरिपार क्षेत्र को जनजातिये दर्जा देने का मुद्दा : सुरेश कश्यप

Himachal News Others Sirmaur

DNN पांवटा साहिब

23 दिसम्बर। जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग को जल्द पूरा किया जाएगा। यह बात पांवटा साहिब पहुंचे शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं।
मीडिया से बात करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि गिरीपार क्षेत्र के साथ लगते जौनसार बाबर क्षेत्र को 1967 में जनजातीय घोषित किया गया था, लेकिन इसके साथ लगते जिला सिरमौर जिला के शिलाई व श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र एवं राजगढ़ उपमंडल क्षेत्र को जनजातिये घोषित करने की मांग काफी समय से चली आ रही है। उन्होंने बताया कि हमने समय-समय पर लोकसभा में यह मुद्दा में उठाया है। अभी भी इस मुद्दे को लेकर प्रयासरत है।
सुरेश कश्यप ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हाल ही में जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा से भी मुलाकात की गई है। रजिस्टार जनरल ऑफ इंडिया से भी इसी सप्ताह मुलाकात की गई है।जल्द ही एक डेलिगेशन रजिस्टार जनरल ऑफ इंडिया मुलाकात करेगा। सुरेश कश्यप व हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि प्रयास रहेगा कि इस मुद्दे को हम जल्द सिरे चढ़ाएंगे, ताकि लंबे समय से चली आ रही मांग को जल्द पूरा किया जा सके।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *