DNN सोलऩ 21 मार्च : सोलन जिला पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न हिस्सों में चोरी की वारदातों में संलिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। एस.पी. गौरव सिंह ने बताया कि गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस गैंग के दो सदस्यों की पहचान गोलू निवासी कुराली खरड जिला मोहाली पंजाब उम्र 24 साल व पवन कुमार निवासी मोहाली पंजाब उम्र 50 साल के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि यह गिरोह काफी समय से पुलिस थाना धर्मपुर, अर्की व जिला के अन्य क्षेत्रों में सक्रीय था और इनके द्वारा उक्त क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के गहनों को चोरी किया है । गिरफ्तार आरोपियों से छानबीन के दौरान पता चला कि इन्होंने पुलिस थाना धर्मपुर के सुबाधु क्षेत्र में दो चोरियों व अर्की क्षेत्र में एक चोरी के मामले को अंजाम दिया है । पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है । चोरी हुई जैवलरी में से कुछ ज्वैलरी बरामद कर ली गई है । शेष की बरामदगी की जा रही है। जांच के दौरान पाया गया है कि पकड़े गए आरोपी पहले भी कई चोरियों में शामिल रहे है । इस गिरोह के अन्य सदस्यों को लेकर भी जांच की जा रही है।