DNN परवाणू
अपने कालेज से घर लौट रही एक छात्रों के साथ छेड़छाड़ करने के बाद उसकी डे्रस फाडऩे पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। सोलन जिला के परवाणू थाना के तहत यह मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पालीटेक्रीक कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रही एक छात्रों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह जखरोडा से मल्ला पैदल जा रही थी, तो गुलशन कुमार ने रास्ते में इसके साथ छेड़छाड़ की और इसकी ड्रेस भी फाड़ दी। एएसपी शिव कुमार शमा ने कहा कि पुलिस ने इस शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।