ग्रामीणों को समय पर योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाना प्राथमिकता – राम कुमार

Baddi + Doon Politics Solan

Dnewsnetwork
दून के विधायक रामकुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्राम पंचायत में ऐसे पंचायत भवनों का निर्माण कर रही है जहां एक छत के नीचे ग्रामीणों को सभी कार्य करवाने की सुविधा मिल सके। राम कुमार चौधरी आज सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैंडोल में 33 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस पंचायत भवन की छत पर पुस्तकालय और एक सभागार का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य पर 35 लाख रुपए व्यय की जाएंगे। उन्होंने कहा गत दो वर्षों में ग्राम पंचायत कैंडोल में विभिन्न विकास कार्यों पर 35 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही व्यामंडी स्कूल के लिए नए भवन निर्माण करवाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत कैंडोल में एक सोलर सिस्टम लगाया गया है। इससे भविष्य में ग्राम पंचायत की आर्थिकी में बढ़ौतरी होगी। उन्होंने कहा कि सोलर सिस्टम की आय को ग्राम पंचायत के विकास में उपयोग किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शीघ्र ही 50 लाख रुपए व्यय कर एक वाटर शेड का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी का उपयोग करने के लिए चेक डैम बनाने के लिए 36 करोड़ रुपए की डी.पी.आर. बना ली गई है और इसका कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। ग्रामीणों को घर-द्वार पर हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को समय पर योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने इस अवसर पर पंचायत भवन के लिए भूमि दान करने वाली कमलेश कौर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने पंचायत भवन कैंडोल के साथ डंगा निर्माण के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कैंडोल ग्राम पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 22 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
राम कुमार चौधरी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कैंडोल के प्रधान अनिल शर्मा, ग्राम पंचायत बरोटीवाला के प्रधान हितेंद्र सोनू, ग्राम पंचायत कैंडोल के उप प्रधान बख्शी राम, ग्राम पंचायत पट्टा नाली के उप प्रधान आशीष, ग्राम पंचायत पट्टा नाली के पूर्व प्रधान घनश्याम कंवर, ग्राम पंचायत लोदी माजरा के पूर्व प्रधान राम लाल गुर्जर, नरेश कुमार गुर्जर, खंड विकास अधिकारी पट्टा कुलदीप कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

News Archives

Latest News