गौतम अडाणी को एक और झटका

Himachal News

DNN मुंबई

31 जनवरी : एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार गौतम अडाणी की कंपनियों को तीन दिन में 34 अरब डॉलर का घाटा हुआ है। इसके अलावा ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में भी गौतम अडाणी शीर्ष दस अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं। इस सूची में अडाणी चौथे स्थान से गिरकर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं और उनके समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है।

यह गिरावट हिंडनबर्ग की उस रिपोर्ट के बाद हुई है जिसमें अडाणी की कंपनियों पर कई प्रकार के वित्तीय आरोप लगाए गए थे। 29 जनवरी को गौतम की नेटवर्थ 92.7 बिलियन डॉलर थी, जो सोमवार को घटकर 84.4 बिलियन डॉलर पर आ गई। इससे अडाणी इंडेक्स में 11वें स्थान पर आ गए। एक हफ्ते में अडाणी की नेटवर्थ में 35.6 बिलियन डॉलर की कमी आई है।

20 नवंबर 2022 को अडाणी की नेटवर्थ 150 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई थी। वहां से अडाणी की नेटवर्थ अभी 65.6 बिलियन डॉलर नीचे है।

News Archives

Latest News