DNN सोलन, 06 अप्रैल : सोलन में एक युवक की मृत्यु हो गई। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि युवक ने गलती से कीटनाशक दवा पी ली।पुलिस के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से पुलिस चौकी सपरून में सूचना मिली कि गांव देवठी से एक व्यक्ति को जहरीली चीज का सेवन करने के कारण उपचार के लिए लाया गया है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मौके पर युवक के परिवार व रिश्तेदार मौजूद थे । जांच में उक्त व्यक्ति की पहचान रितिक शर्मा उर्फ राहुल निवासी सोलन उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे आगामी उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।एसपी गौरव सिहं ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि मृतक कुनिहार से बीएड की पढ़ाई कर रहा था और छुट्टी पर अपने घर देवठी आया हुआ था। मृतक ने घर में रखी कीटनाशक दवाई का गलती से सेवन कर लिया जिसे उसके परिवार के सदस्य व अन्य लोग उपचार के लिए सोलन लाए थे जहां से उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। जहां पर उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
