गरीब श्रमिकों के लिए वरदान है ‘‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’’: एडीसी

Himachal News Kangra Others

DNN धर्मशाला

08 मार्च: उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी सभागार में आज प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत पंजीकरण बढ़ाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने की।एडीसी ने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत लोगों को जोड़ने के लिए 13 मार्च तक नगर परिषद, नगर पंचायत और पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अवधि के दौरान जिला में 5670 लोगों को श्रम योगी मानधन योजना से जाड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने विशेष अभियान के दौरान असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले रिक्शा पुल्लर, फेरीवाले, मिड-डे मिल वर्कर, ईंट भट्ठे में काम करने वाले, मौची, कच्चरा उठाने वाले, कृषक कामगार, भवन एवं निर्माण, हस्तकला/हस्तकर, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, धोबी, बीड़ी कामगार, लघु व्यापारिक, मनरेगा वर्कर और सामान्य मजदूर को इस योजना के तहत पंजीकृत करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
एडीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को वृद्धावस्था में संरक्षण प्रदान करना है ताकि असंगठित क्षेत्र के मजदूर वर्ग भी 60 साल की उम्र पार करने के उपरांत अपना जीवन यापन बेहतर तरीके से चला सकें।
इसके तहत 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु और  मासिक 15000 रुपए तक की आय वाले लोग पात्र हैं। उन्होंने बताया कि जिन श्रमिकों को कर्मचारी भविष्य निधि, एनपीएस या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अन्तर्गत कटौती होती है उन श्रमिकों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है। श्रमिकों का पंजीकरण लोकमित्र केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा। श्रमिकों के पास आवश्यक दस्तावेजों में मोबाइल नम्बर, आधारकार्ड, बचत बैंक खाता/जनधन खाता होना चाहिए।एडीसी ने बताया कि योजना के तहत कामगार द्वारा 60 साल की आयु पूर्ण करने के पश्चात 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत आयु के हिसाब से 55 रुपए से लेकर 200 प्रतिमाह का अंशदान लाभार्थी को करना होगा। 50 प्रतिशत अंशदान भारत सरकार द्वारा वहन  किया जाएगा। इस दौरान एडीसी ने विभिन्न विभागों को पंजीकरण लक्ष्य भी निर्धारित किए।इस अवसर पर जिला श्रम अधिकारी आरके शर्मा ने बैठक का संचालन किया तथा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में एचएएस प्रोबेशनर मोहित रत्न, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी डीआरडीए सोनू गोयल, जिला श्रम अधिकारी आरके शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम कटोच, महाप्रबन्धक डीआईसी राजेश कुमार, बीडीओ सिकन्दर, डिप्टी डीईओ अश्वनी कुमार भट्ट, व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जम्बाल सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *