DNN मंडी
19 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सेरी मंच पर आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। यह जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा।
संजय कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रातः पौने 11 बजे संकन गार्डन स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और गांधी चौक में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत प्रातः 11ः02 बजे सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद वे परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिला वासियों के नाम अपना संदेश देंगे। इसके उपरांत सांस्कृतिक व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम होगा।