DNN कुल्लू
25 अक्तूबर। जिला की मणिकर्ण घाटी में पहाड़ी से गिरने के कारण पर्यटक की मौत हो गई। जरी पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। दर्दनाक घटना उस दौरान हुई जब 2 पर्यटक बाइक पर मलाणा की तरफ जा रहे थे।
पर्यटक मलाणा प्रोजेक्ट के समीप फोटो खींचने के लिए रुके व फोटो खींचने के बाद जब हेलमेट उठाने के लिए एक पर्यटक आगे बढ़ा तो वह अपना संतुलन खो बैठा व ढांक से नीचे गिर गया।
सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस दल मौका के लिए रवाना हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को तलाश किया व कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्प्ताल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान धानी कुरनाल (39) निवासी सी 9 लक्ष्मी नगर कान्तेश्नवर महादेव, कतारगाम सूरत गुजरात के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के दोस्त विपीन बाई सखरेलीया (37) पुत्र शान्ति लाल निवासी कटरीवडी, जेट पुर जिला राजकोट, गुजरात के बयान दर्ज किए हैं।