किप्स ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर प्राप्त किया द्वितीय स्थान

Kasauli Others

DNN सनवारा, 29 मई : कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा (किप्स) की वॉलीबॉल टीम ने चंडी मेले के अंतर्गत आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने भाग लिया।

किप्स की टीम ने अपना पहला मैच बी.एड. कॉलेज, चंडी के विरुद्ध खेला, जिसमें टीम ने 2-0 से विजय प्राप्त की। इसके बाद, दूसरे मुकाबले में सोलन की टीम को 2-1 से हराकर किप्स की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच में किप्स की टीम ने कुडावाला टीम को 2-0 से पराजित करते हुए फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। फाइनल मुकाबला चंडीगढ़ की टीम के साथ हुआ, जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद किप्स की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

समापन समारोह में टी.सी.पी मंत्री राजेश धर्मानी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए तथा सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। विद्यालय लौटने पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया एवं उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी तरह खेल भावना और समर्पण के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

News Archives

Latest News