कार दुर्घटना में दो युवकों की मौत

Crime Mandi Others

DNN जोगिंद्रनगर

हिमाचल प्रदेश में एक कार दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है । घटना पधर-जोगिंद्रनगर वाया नौहली राजमार्ग में दमेला के पास घटी । जबकि हादसे में एक युवक गंभीर जख्मी हो गया। मृतक युवकों की पहचान भुवन सिंह और सुनील कुमार निवासी मंडी के रूप में हुई है।
जबकि घटना में पदम् सिंह घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि युवक देर रात कहां जा रहे थे और किन कारणों से हादसा हुआ यह पता लगाया जा रहा है।

News Archives

Latest News