कार खाई में गिरी पंजाब के व्यक्ति की मौत

Crime Solan
DNN सोलन

सोलन के सलोगड़ा में रविवार को एक कार के खाई में गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। जिसे आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक सदर थाना में अशोक कुमार ने ब्यान दर्ज करवाया है कि यह सोलन-शिमला एनएच-5 में बतौर साईट कमांडर तैनात है। जब यह अपनी डंपिंग साइट के समीप गांव दांवसी में मौजूद था तो इसे जोर से किसी गाड़ी के गिरने की आवाज सुनाई दी। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर जब यह थोड़ा आगे आया तो देखा कि एक कार सड़क से नीचे दुर्घटना ग्रस्त होकर पड़ी है। 

इसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना सदर पुलिस तथा 108 को दी। सूचना मिलते ही दोनों टीमें मौके पर पहुंची और हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। एक व्यक्ति लखन सिंह निवासी मोहाली की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे घायल को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। एसपी सोलन मधुसुदन शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने भादसं की धारा 279, 337, 304 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News