DNN सोलन
शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रवक्ता शैलेंद्र गुप्ता का कहना है कि झूठ के दम पर सत्ता पर काबिज होने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता झूठ बोलकर पढ़े लिखे होकर ऐसी बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता बोल रहे हैं कि भाजपा के सांसद सुरेश कश्यप ने सांसद में एक भी प्रश्न नहीं पूछा। कुछ दिन पहले यह भी कहा गया कि पंचायतों में सांसद निधी से विकास नहीं हुए। बिना आंकड़े के बयान बाजी करके झूठ बोलने वाली कांग्रेस पार्टी को अपना नाम बदलकर कांग्रेस आई की जगह “लाई” झूठ की सरकार रख लेना चाहिए। कांग्रेस के लेता झूठ बोलने से पहले कुछ तो होमवर्क करें। कम से कम आंकड़े ही जुटा लें।
सांसद सुरेश कश्यप के कार्यकाल के दौरा शिमला संसदीय सीट के आंकड़े अब मीडिया में भी तथ्यों सहित प्रकाशित होने लगे हैं। ऐसे में कांग्रेस के इस तरह के झूठे नेताओं पर विश्वास कौन करेगा ? आकंडे बताते हैं कि सुरेश कश्यप की संसद में हाजरी 113 दिन रहीं। संसद में केवल अनुपस्थित 29 दिन रहे। कुल प्रश्न पूछे की संख्या 62 रही और 16 वाद विवाद में हिस्सा और दो बिलों पर चर्चा की। करीब दस करोड़ सांसद निधी मिली। कोरोना जैसे भयावह दौर में पूरी सांसद निधी विकास कार्यों में खर्च करने का रिकार्ड बनाया।
इसके विपरीत कांग्रेस ने महिलाओं को 1500, एक लाख रोजगार, गोबर उठाने तक की झूठी गारंटी दी।
कसौली विस क्षेत्र के विधायक और शिमला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को अपने विधानसभा के लोगों की स्वास्थ्य की चिंता तक नहीं है। कसौली में डायिरया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। वहां ध्यान देने के बजाय झूठे बयान दे रहे हैं।