DNN कसौली
ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लोईज फेडरेशन के आहवान पर राष्ट्रव्यापी हडताल पर एमईएस कसौली कर्मचारी संघ ने भी अपनी मांगो को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की। इसमें कर्मचारियों ले विभिन्न मांगों को लेकर कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एमईएस कसौली कर्मचारी संघ ब्रांच सचिव सुनील दत ने बताया कि कर्मचारियों की हडताल में मजदूर संगठन
इंटक भी शामिल रही। संघ के ब्रांच प्रधान नरेंद्र ठाकुर, ब्रांच सचिव सुनील दत्त, यूनियन के सदस्य नीलकमल, गुलाब सिंह, संजीव, पवन, खेम सिंह, मुख्य रूप से युवा इंटक जिला सोलन के अध्यक्ष मनमोहन कंवर और अन्य सदस्य मौजूद रहे। ब्रांच सचिव सुनील दत ने बताया कि कर्मचारियों की मांगें है कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए। ठेकेदारी प्रथा खत्म की जाए, नए पदों को भरने की मंजूरी दी जाए व रिक्त पड़े पद तुंरन्त भरे जाए कर्मचारियों की मुख्य मांगे है।














