DNN धर्मशाला
21 सितम्बर। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सैमसंग डिस्प्ले नोएडा प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा द्वारा आज पुरूषों के लिए अप्रेंटिसशिप के 100 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए गए। यह साक्षात्कार सरकारी आई.टी.आई. दाड़ी (धर्मशाला)में कम्पनी द्वारा लिए गए। इस साक्षात्कार में लगभग 250 आवेदकों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के दौरान सभी आवेदकों का रिटन एग्जाम तथा इंटरव्यू हुआ तथा साथ ही उम्मीदवारों को सिलेक्शन के बाद ऑफर पत्र दिए गए।
इस अवसर पर आईटीआई के प्रधानाचार्य मुनीष राणा भी उपस्थित रहे।