DNN सोलन
सोलन (Solan) के सेब आढ़ती के साथ ट्रक चालक (Truck Driver) द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ट्रक चालक ईश्वर सिंह करीब 6 लाख रुपए का सेब लेकर आढ़ती के मुंशी कोचमका देकर गायब हो गया। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के बाद हनुमानगढ़ के लिए सोलन पुलिस की एक विशेष टीम रवाना कर दी है। एएसपी अशोक वर्मा (ASP Ashoak Verma) ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार दयानंद निवासी कोटखाईने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि यह फल मंडी सोलन में शेड नंबर 17 में दयानंद फ्रूट कंपनी में कमीशन एजेंट का काम करता है। 15 तारिख को इसने मौदगिल ट्रांसपोर्ट से ट्रक बुक करके अपनी दुकान से सेब की 391 पेटियां जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है।
यहां से लोड करकेगदम कर्नाटका के लिए रवाना की। ट्रक की आरसी गोरख बाबू निवासी महाराष्ट्र के नाम पर है। इसने ट्रक के साथ कर्नाटका के लिए अपनी मुंशी स्वर्ण चौहान भेजा था । जब यह ट्रक हनुमानगढ़ पहुंचा तो चालक ने स्वर्ण चौहान को ट्रक से यह कहकर उतार दिया की ट्रक में तेल खत्म हो गया है। इसी दौरान उसने उसे जानकारी दी कि जितने में तेल का इंतजाम होता है उतने में वह ट्रक का काम करवा लेगा ।
चालक जिसका नाम ईश्वर बताया गया है, ने स्वर्ण सिंह को अपने किसी आदमी के साथ एक मोटरसाइकिल में यह कहकर भेज दिया कि इसके रिश्तेदार से पैसे लेकर आओ । मोटरसाइकिल (Motorcycle) वाला व्यक्ति स्वर्ण सिंह को हनुमानगढ़ घुमाता रहा और करीब 20 किलोमीटर आगे यह कहकर उतार दिया कि मोटरसाइकिल में तेल खत्म हो गया है। इसके बाद उसे यह पता नहीं चला कि ट्रक कहां है। इसने ट्रक को ढृंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नही मिला। जिसके बाद मामले की शिकायत सोलन पुलिस में की गई। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।