DNN मंडी
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में आज सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला में 784 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 3,03,929 राशनकार्ड धारकोोंग को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को समय पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों से उचित मूल्य की दुकानों तक राशन पहुंचाने हेतु रूट चार्ट जारी किया गया है । उन्होंने बताया कि मंडी जिला में 19 गोदामों तथा डिपूओं के 88 गुणवता सैंपल लिए गए ।
उन्होंने बताया कि जिला में दिसम्बर, 2018 से जनवरी, 2019 तक कुल 34,553 क्विंटल गेहूं, 46,115 क्विंटल चावल, 14,666 क्विंटल दालें, 3,896 क्विंटल नमक, 47,176 क्विंटल आटा, 13,459 क्विंटल चीनी, 8,91,046 लीटर खाद्य तेल एवं 2,40,000 लीटर मिटटी का तेल उपभोक्ताओं को वितरित किया गया । उन्होंने बताया कि माह दिसम्बर, 2018 से जनवरी, 2019 तक कुल 810 निरीक्षण किये गये, जिनमें 8 मामलों में चेतावनी दी गई तथा 10 मामलों में कार्यवाही की गई । उन्होंने बताया कि मंडी जिला में गृहिणी सुविधा योजना का 13,800 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत अब तक 8971 कुनैक्शन वितरित कर दिए गए हैं जबकि उज्जवला योजना के तहत 13 हजार कुनैक्शन प्रदान किए गए हैं ।