आम आदमी पार्टी का हिमाचल सरकार के स्कूल बंद करने के विरोध में प्रदर्शन

Himachal News Others Solan

DNN सोलन(पूजा वर्मा)

17 मार्च भाजपा के बाद आम आदमी पार्टी भी अब कांग्रेस सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए गए संस्थानों के विरोध में प्रदर्शन पर उतर गई है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को सोलन में प्रदर्शन किया।
हिमाचल प्रदेश में सरकार के फैसले से स्कूल बंद करने का विरोध आम आदमी पार्टी के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। इस मामले में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के इस फैसले को बताया है कि वह विद्यार्थियों के हितों के विरुद्ध है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने इस मुद्दे पर सरकार से बातचीत करने की मांग भी की है। सरकार ने जो स्कूल बंद किए वहाँ पर पढ़ने वाले बच्चों के लिए ट्रांसपोटेशन का इंतजाम करना चाहिए था। जो इस सरकार ने नही किया। सरकार हमेशा कर्ज़ ले रही है पर जनता को आज तक न तो अच्छे स्कूल मिले न अच्छे अस्पताल और न ही अच्छी सड़के । फिर ये पैसा जा कहा रहा है ।

ये दोनों पार्टी सिर्फ और सिर्फ राजनीति कर रही है । एक जाते- 2 स्कूल खोलती है और दूसरी पार्टी की सरकार आते-2 उनको बंद करती है । दोनों पार्टीयां प्रदेश की जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही है ।

News Archives

Latest News