आप ने की विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

Himachal News Others Shimla

DNN शिमला 

20 सितंबर हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी करने में आम आदमी पार्टी ने पहल कर दी है। प्रदेश के 4 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। ताकि इन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी गतिविधियां तेज हो सके और उम्मीदवार अपनी अपनी तैयारियों में जुटे सके। आम आदमी पार्टी ने पहली सूची में 4 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। आम आदमी पार्टी के डॉ. राजन सुशांत को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है। नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से उमाकांत डोगरा को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह लाहौल-स्पीति से सुदर्शन जस्पा को टिकट दिया गया है जबकि पांवटा साहिब से मनीश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है।

News Archives

Latest News