अस्पताल रोड पर होटल मैनेजर पर हमला करने के मामले में 1 गिरफ्तार

Crime Solan

DNN सोलन

सोलन के अस्पताल रोड पर  एक व्यक्ति पर हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने हमले के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जबकि उसका एक अन्य साथी की तलाश जारी है। पुलिस ने हमला करने वाले युवक को मात्र 11 घंटे में ही पकड़ लिया है। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिवकुमार शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि मैनेजर पर हमला करने वाला एक युवक गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमला करने वाला युवक भी उसी होटल में कार्य करता था और दो-तीन दिन पहले उसे होटल से निकाला गया था। उन्होंने बताया कि हमला करने की क्या वजह है इस बारे आगामी जांच की जा रही है।आपको बता दें कि बीती देर रात्रि को निजी होटल का मैनेजर कोटनाला स्थित कारगिल शहीद पार्क के समीप अपनी गाड़ी पार्क कर रहा था कि तभी यही युवक आए और मैनेजर से हाथापाई करने लगे इसी दौरान युवकों द्वारा तेज हथियार से मैनेजर पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए थे।

News Archives

Latest News