अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से कर्तव्यों का करें निर्वहन: डीजीपी

Kangra Others

बोले, साइबर अपराध से निपटने के लिए तत्परता के साथ करें कार्य
सकोह बटालियन में रजत जयंती समारोह आयोजित

Dnewsnetwork

धर्मशाला, 15 सितंबर। द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी, सकोह के 26वें स्थापना दिवस एवं रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करना चाहिए। उन्होंने बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने और उससे निपटने की दिशा में कदम उठाने पर भी बल दिया।
उन्होंने कहा कि महिला कर्मचारियों की कार्यकुशलता और योगदान की प्रशंसा की तथा उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु सुझाव दिए। उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें, क्योंकि अधीनस्थ कर्मचारी ही विभाग की वास्तविक नींव हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उचित नेतृत्व प्रदान करना वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
भव्य परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एसडीआरएफ के जवानों ने लाईफ सेविंग विषय पर डेमो प्रस्तुत किया। पुलिस बैंड की शानदार धुनों ने समारोह में विशेष रंग भरे। सहायक उप-निरीक्षक नरेश कुमार ने अपनी इन्स्ट्रुमेंटल प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त एकलव्य कला मंच के कलाकारों ने नशे के दुष्प्रभावोंपर प्रभावशाली नाटक का मंचन किया तथा पंजाबी भांगड़ा की ऊर्जावान प्रस्तुति ने समारोह में जोश और उत्साह का संचार किया।

इससे पहले वाहिनी के समादेशक डॉ0 खुशहाल शर्मा, भा0पु0से0 ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वाहिनी 15 सितम्बर 2000 को हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार स्थापित हुई थी। वित्त वर्ष 2000-2001 में 1007 पदों को स्वीकृति मिली। प्रारंभ में 05 मार्च 2001 को इसका मुख्यालय जंगलवेरी, जिला हमीरपुर में स्थापित किया गया, जिसे बाद में 10 मई 2006 को वर्तमान स्थान सकोह, जिला कांगड़ा में स्थानांतरित कर दिया गया।
समारोह में प्रिंसिपल पीटीसी डरोह एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त समारोह में चतुर्थ भारतीय आरक्षित वाहिनी के कमांडेंट दिवाकर शर्मा, भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक कांगड़ा श्री अशोक रतन, आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक देहरा मयंक चैधरी, आई0पी0एस0 तथा पुलिस अधीक्षक सीआईडी (इंटेलिजेंस) धर्मशाला रमन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

 बहुभाषी कवि सम्मलेन और खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित
समादेशक खुशहाल शर्मा ने बताया कि द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी, सकोह, धर्मशाला के रजत जयंती समारोह के अंतर्गत वाहिनी परिसर में एक भव्यकवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इसके साथ ही सफल बहु-विशेषज्ञता चिकित्सा एवं रक्तदान शिविरका आयोजन किया गया।  इस दौरान एक भव्यकला शिविर एवं प्रदर्शनीका आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात लेखक, चित्रकार एवं कार्टूनिस्टश्री आबिद सुरतीमुख्य अतिथि तथाश्री राम जी शर्माविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्रीमती रश्मि नाग (एडिशनल एसपी), श्री सुनील नेगी (डीएसपी) एवं गीताजली ठाकुर (डीएसपी)ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। साथ ही एकआर्ट प्रतियोगिताभी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग100 बच्चोंने भाग लेकर अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर वाहिनी में खेल प्रतियोगिताओंका आयोजन किया गया। इसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं हुईं। वॉलीबॉल मेंजिला कांगड़ा की टीम विजेता रही, बास्केटबॉल में द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी सकोह की टीम ने जीत हासिल की तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में एडिशनल एसपी श्री विकास धीमान विजेता रहे। इस दौरान परिसर में नव-निर्मित“चिल्ड्रन पार्क”का उद्घाटन वाहिनी के बच्चों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अशोक तिवारी, भा0पु0से0, पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेशविशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही भूमिका बाली  एवं सुश्री रति बाली भी विशिष्ट रूप से उपस्थित रहीं। सांयकालीन समय में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में पुलिस जवानों एवं स्थानीय कलाकारों ने गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

News Archives

Latest News