DNN हमीरपुर
3 दिसम्बर। पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आईटीआई गेट के बाहर किसी अज्ञात वाहन ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद महिला को सड़क पर तड़पता छोड़ वाहन चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। घायलावस्था में सड़क पर पड़ी महिला को किसी व्यक्ति ने देखा तथा महिला के ही फोन से उसके परिजनों को कॉल कर हादसे के बारे मे बताया। मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों ने इसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया तथा पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं महिला की हालत में भी सुधार बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निवासी गांव सहसौल वार्ड नंबर चार डाकघर सहसौल थाना बसनही तहसील सुबनड साह जिला सहरसा बिहार ने यह मामला पुलिस में दर्ज करवाया है। इसे बताया कि बीते गुरूवार को शाम के समय किसी अनजान व्यक्ति ने इसके साले की पत्नी के मोबाइल फोन से कॉल कर सूचना दी कि आईटीआई गेट के नजदीक कोई गाड़ी वाला एक औरत को टक्कर मारकर चला गया है। महिला गाड़ी की टक्कर से गिरी पड़ी है तथा मोबाइल सड़क पर पड़ा हुआ था। महिला के ही फोन से व्यक्ति ने कॉल की। घटना की सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता अपनी पत्नी सहित मौके पर पहुंचा तो इसके साले की पत्नी सड़क किनारे बुरीत तरह से घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। मौके पर दो लोग खड़े थे जिन्होंने बताया कि कोई अज्ञात गाड़ी वाला टक्कर मारकर भाग गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर विजय सकलानी ने की है।