DNN सोलन
चंबाघाट में सड़क किनारे पार्क एक ट्रक के अंदर लोड हुई आटे की थैलियां चोरी हो गई। कंपनी के मैनेजर अजय साहनी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। अहम बात यह है कि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें 3 महिलाएं ट्रक से आटा चोरी करती हुई दिखाई दे रही है।
घटना सुबह के समय की है। अजय ने बताया कि कंडाघाट भेजे गए ट्रक में जब आटे की थैलियां कम निकली, तो उद्योग के सीसीटीवी कैमरे को चैक किया गया। जिसमें महिलाएं ट्रक से चारी करती हुई दिखाई दी। घटना की सूचना सोलन पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एएसपी शिव कुमार ने कहा कि महिलाओं की तलाश की जा रही है।
WATCH VIDEO
VIDEO